Alzarri Joseph: 3 दिन में दो बार चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, IPL में करोड़पति; अब बना वाइस कैप्टन
वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर की किस्मत चमक तीन दिन में दो बार चमकी है. पहले आईपीएल ऑक्शन में इस क्रिकेटर को 11 करोड़ से ऊपर की रकम मिली. इसके बाद अब इस प्लेयर को नेशनल टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है.
West Indies tour of Australia: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान क्रैग ब्रैथवेट के हाथों में है. वहीं, अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान बनाया गया है. अल्जारी जोसेफ के लिए बीते दो दिन किसी सपने से कम नहीं हैं. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा है.
अल्जारी पर जमकर बरसे पैसे
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर दुबई में हुए आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा है. वह इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. उन्हें आरसीबी ने खरीदा है. बता दें कि वह आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उनके नाम 19 मैचों में 20 विकेट हैं. इस ऑक्शन में आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड बोली के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(24.75 करोड़) सबसे महंगे प्लेयर रहे.
टीम में 7 नए खिलाड़ी शामिल
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें सात नए चेहरे शामिल हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को कहा कि टीम का नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को नया उप कप्तान नियुक्त किया गया है. जिन सात नए खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है, उनमें बल्लेबाज ज़ाचरी मैक्कासी, विकेटकीपर टेविन इमलाच, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज और केविन सिंक्लेयर तथा तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन और शमर जोसेफ शामिल हैं.
जेडन सील्स चोट के चलते बाहर
टीम के अधिकारियों ने कहा कि जेडन सील्स कंधे की चोट के कारण, जबकि जेसन होल्डर और काइल मेयर्स टी20 लीग में खेलने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा, 'कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्ध नहीं होने के कारण टीम प्रभावित हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है.'
17 जनवरी से शुरू होगा दौरा
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 से 21 जनवरी के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है. वहीं, दौरे के आखिर में दोनों टीमें तीन T20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज स्क्वॉड
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, ज़ाचरी मैक्कास्की.