Anand Mahindra On T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं, 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी? अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इसके लिए अनोखा उपाय ढूंढा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने किया ये ट्वीट 


बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने डॉग की पूंछ से भविष्य देखने के लिए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में कौन सी टीम पहुंचनेगी? इसने दीवार के पार देखने का बहुत ही आसान तरीका निकाला. आपको क्या लगता है. इसने दीवार के पार क्या देखा. 



भारतीय टीम है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इस बार रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 5 में से चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से होगा. 


बल्लेबाजी है बेहद मजबूत 


टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत मानी जाती है. भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं. ये खिलाड़ी जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर