Nitish Reddy के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ मेलबर्न में शतक, अब लगी लाखों रुपये की लॉटरी
आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की.
आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की. नीतिश रेड्डी तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 105 रन बनाकर खेल रहे थे. उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए हैं.
नीतिश रेड्डी की लगी लाखों रुपये की लॉटरी
आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘यह आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है. हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया. आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा.’ बता दें कि नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए मेलबर्न टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नितीश रेड्डी ने टेस्ट शतक जड़कर तूफान मचाया है.
नीतीश रेड्डी में किया कमाल
21 साल के नीतीश रेड्डी ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली है. नीतीश रेड्डी ने इस दौरान 60.32 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 1 छक्के उड़ाए. इस पारी के बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की हर जगह चर्चा हो रही है. बता दें कि इसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नीतीश रेड्डी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. मेलबर्न की जिस पिच पर भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाजों का टिकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था, वहां नीतीश रेड्डी ने दिखाया कि बल्लेबाजी कैसे करते हैं.
भारत को मुश्किल से निकाला
मेलबर्न में नीतीश रेड्डी ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 191/6 था. नीतीश रेड्डी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश रेड्डी का अच्छा साथ दिया. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े. वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर टेस्ट शतक जड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है.