Andrew McDonald Statement on Day 2's Play: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (90 रन*) और केएल राहुल (62 रन*) ने ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया और स्टंप्स तक बैटिंग करते हुए नाबाद रहे. भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन है, जिससे उसकी कुल बढ़त 218 रन की हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को पूरे दो सेशन में एक भी सफलता न मिलने पर उनके हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बयान आया है. उनका कहना है कि गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे दिन में सिर्फ तीन विकेट गिरे


ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की, लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली. भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को छकाया. बता दें कि पहले दिन इसी पिच पर 17 बल्लेबाजों आउट हुए, जबकि दूसरे दिन केवल तीन विकेट ही गिरे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज शामिल हैं.


ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिला कोई विकेट 


पहले सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ही समेट दी. इसके बाद दो सेशन तक यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने खूंटा गाड़ दिया और मैदान के चारों तरह शॉट खेलते हुए रन बटोरे. पहले दिन भारत को 150 रन पर ढेर करने वाले कंगारू गेंदबाज दूसरे दिन भारत का एक विकेट झटकने के लिए तरस गए, लेकिन सफलता नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंदबाज आजमाए, लेकिन कोई भी ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ.


क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच?


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा, 'आज पिच काफी सूखी दिख रही थी. यह काफी जल्दी सूख गई. हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और 'स्विंग' होगी. इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे, क्योंकि 'सीम मूवमेंट' या 'स्विंग' उतनी नहीं थी.' 


उन्होंने कहा, 'गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी.' मैकडोनाल्ड ने कहा, 'अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी. कल मुश्किल दिन रहा था.' हालांकि, मैकडोनाल्ड ने यह भी माना कि केएल राहुल और यशस्वी ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले.'