India vs Australia 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जा सकते हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु टी20 से भी बाहर बैठेगा ये तेज गेंदबाज?


भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद से ही प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट गया था. अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं. आखिरी 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्शदीप सिंह को केवल 2 ही विकेट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 1 विकेट लेकर 44 रन लुटा दिए थे.


सीरीज में जमकर लुटाए हैं रन


अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उसके लिए उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 46 रन लुटा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 41 रन लुटा दिए थे. अर्शदीप सिंह को पहले टी20 मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था. अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जा सकता है. आवेश खान ने भारत के लिए अभी तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट झटके हैं.