नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 123 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया है. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इसे अपने नाम कर लिया था. पैट कमिंस को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2013-14 में अपने नाम किया था और अब एक बार फिर इंग्लैंड से इस सीरीज को छीनकर खिताबी जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ हर टेस्ट मैच के साथ या तो कोई रिकॉर्ड तोड़ते या कोई नया रिकॉर्ड बनाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान जोए रूट (83) और डेविड मलान (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 346 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद उस्मान ख्वाजा (171), शॉन मार्श (156) और मिशेल मार्श (101) की शतकीय पारियों के दम पर सात विकेट खोकर अपनी पहली पारी 649 रनों पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों पैट कमिंस और नाथन लॉयन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर ही समेट दी और इंग्लैंड को एक पारी व 123 रनों से हराकर एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की. 


डॉन ब्रैडमैन के और करीब हुए स्मिथ 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पांच टेस्ट मैचों की सात पारियों में 687 रन बनाए. उनका औसत 137.40 का रहा और 239 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. एक सीरीज में स्मिथ से ज्यादा रन केवल डॉन ब्रैडमैन (810) ने बनाए थे. दिलचस्प बात है कि इस सूची में तीसरा सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन (680) के ही नाम है. स्टीव स्मिथ ने कहा, 'पिछले कुछ माह में हमने शानदार क्रिकेट खेला है. हमने दिखाया है कि क्यों हम टॉप पर पहुंचने में सक्षम हैं. किसी भी नाजुक मौके पर हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को आगे ले जाने का काम किया.'



सिडनी टेस्ट में की सर गैरी सोबर्स की बराबरी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया. स्मिथ इस प्रकार क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. स्मिथ और सोबर्स ने 111 पारियों में 6,000 रन पूरे किए. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनल्ड ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए. 


रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे 
स्टीव स्मिथ अपने करियर में 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ा. स्मिथ ने 30 साल से पहले यह मुकाम हासिल किया है. स्मिथ ने 60 टेस्ट मैचों में 5, 974 रन बनाए थे और सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच में नाबाद 44 रन बनाकर उन्होंने 6,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल किया. 


इस रिकॉर्ड में की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी 
एशेज सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ ने 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है लेकिन वह सबसे तेज 23 शतक पूरे करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए. वह 1938 के बाद एशेज सीरीज में तीन शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले डॉन ब्रैडमेन ने ऐसा किया था. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 110वीं पारी में 23 वां शतक जड़ा. उनसे जल्दी 23 टेस्ट शतक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (59 पारियों) और पूर्व भारतीय स्टार सुनील गावस्कर (109) ने पूरे किए हैं.


इस मुकाम में भी सिर्फ ब्रैडमैन से पीछे 
इस पारी के साथ ही स्मिथ ने घर में टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 49 पारियां ली हैं. उनसे तेजी से इस मुकाम पर ब्रैडमेन थे. ब्रैडमेन ने घर में तीन हजार रन बनाने के लिए 37 पारियां ली थीं. 



स्मिथ के नाम 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेल यह मुकाम हासिल किया. हालांकि, यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. स्मिथ ने 2017 में कुल 1305 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 76.76 रहा है. उन्होंने 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं. वह रिकी पोंटिंग के अलावा ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक से अधिक मौकों पर एक साल में छह शतक लगाए हैं.


रैकिंग में भी अव्वल
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर हैं. उनके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं और तीसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा हैं.