होबार्ट: एशेज का 5वां टेस्ट होबार्ट के बेलेरिव ओवल में कराए जाने की घोषणा जल्द की जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) को 5वें टेस्ट की मेजबानी के लिए पीछे छोड़ दिया है.


कब होगा एशेज का 5वां टेस्ट?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जनवरी से शुरू होने वाला ये टेस्ट पहले पर्थ में होना था, लेकिन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (WA) में कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल और खिलाड़ियों को 14 दिनों तक क्वोरंटीन में रहने के सख्त नियमों के कारण ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) ने मेजबानी के अधिकार खो दिए.


होबार्ट में होगा डे-नाइट टेस्ट!


न्यूजकॉर्प के एक रिपोर्ट में कहा, 'होबार्ट को इस हफ्ते के आखिर में एक औपचारिक ऐलान के साथ सीरीज का आखिरी टेस्ट की मेजबानी का अधिकार मिल सकता है।.इसका मतलब है कि बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेगा.'
 



AUS के PM ने जताई ख्वाहिश


ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian PM Scott Morrison) एक क्रिकेट प्रशंसक हैं. उन्होंने कथित तौर पर 2016 के बाद से पहले टेस्ट मैच को होबार्ट की बोली का समर्थन किया. सेन रेडियो के हवाले से मॉरिसन ने कहा, 'मैं तस्मानिया कैंप में हूं. मुझे लगता है कि इस एशेज सीरीज में तस्मानिया को हिस्सा लेते हुए देखना बहुत अच्छा होगा.'


मेलबर्न में होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट


संभावित वित्तीय नुकसान के कारण 5वें टेस्ट की मेजबानी के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) भी आखिरी वक्त तक लिस्ट में था, लेकिन पहले से ही तीसरे एशेज टेस्ट (26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट) की मेजबानी कर रहा है.
 




एशेज टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल


पहला टेस्ट- 8 से 12 दिसंबर 2021 (ब्रिसबेन)
दूसरा टेस्ट- 16 से 20 दिसंबर 2021 (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2021 (मेलबर्न)
चौथा टेस्ट- 5 से 9 जनवरी 2022 (सिडनी)
5वां टेस्ट- 14 से 18 जनवरी 2022 (होबार्ट) (संभावित)