दुबई: 14 महीने के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित किया कि अगर उन पर भरोसा जताया जाए तो वे मैच विनर साबित हो सकते हैं. जडेजा ने एशिया कप में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट झटके. यह एशिया कप में किसी भी लेफ्टआर्म स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने चार साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड सुधारा है. उन्होंने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ 30 देकर 4 विकेट झटके थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में जडेजा का पहला मैच है. जडेजा को एक दिन पहले ही टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्हें टीम में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह मिली है. जडेजा ने शुक्रवार को सबसे पहले शाकिब अल हसन को स्क्वेयर लेग पर कैच करवाया. फिर मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्ल्यू किया. श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने वाले मुशफिकुर रहीम, जडेजा के तीसरे शिकार बने. उन्होंने चौथा शिकार मोसादिक हुसैन का किया. मोसादिक को विकेटकीपर धोनी ने लपका. 

चार साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 
जडेजा ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 29 रन खर्च कर चार विकेट झटके. यह उनका चार साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह छठा मौका है, जब जडेजा ने एक पारी में चार विकेट लिए हैं. वे एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं. यह बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार दो से ज्यादा विकेट लिए हैं. 


विदेश में हो जाते हैं ज्यादा खतरनाक 
आमतौर पर माना जाता है कि रवींद्र जडेजा भारतीय पिचों पर ज्यादा खतरनाक होते हैं. लेकिन, यह ऐसी धारणा है, जिसे आंकड़े सपोर्ट नहीं करते. सच यह है कि उनके टॉप-5 परफॉरमेंस विदेशी विकेटों पर आए हैं. उन्होंने 2013 में ओवल के मैदान पर पांच विकेट लिए थे. उनके अगले चार बेहतरीन प्रदर्शन पोर्ट ऑफ स्पेन, कार्डिफ, दुबई और ढाका मे आए हैं. 

जडेजा की 14 महीने बाद वापसी 
रवींद्र जडेजा 14 महीने के बाद वनडे मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पिछला मैच 6 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जडेजा ने उस मैच में 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन दिए थे. हालांकि, वे इस मैच में विकेट नहीं ले सके थे. 
 



कमबैक टेस्ट में 7 विकेट लिए थे, फिफ्टी जमाई थी 
रवींद्र जडेजा वनडे की तरह टेस्ट टीम में भी भारतीय कप्तानों की पहली पसंद नहीं रहे हैं. उन्हें इस साल इंग्लैंड दौरे पर तब मौका मिला, जब रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण नहीं खेल सके और भारत सीरीज में 1-3 से पिछड़ चुका था. जडेजा ने ओवल में खेले गए टेस्ट में 86 रन की पारी खेली और इंग्लैंड की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट भी झटके. 


37 टेस्ट और 137 वनडे खेल चुके हैं जडेजा 
29 साल के रवींद्र जडेजा 37 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में 178 विकेट लिए हैं और 30.83 की औसत से 1295 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा वे 137वां वनडे मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इन मैचों में 159 विकेट लिए हैं और 31.37 की औसत से 1914 रन भी बना चुके हैं. वे 40 टी20 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और 116 रन बनाए हैं.