Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित की तगड़ी चाल, इन दो घातक प्लेयर्स की कराई वापसी
Asia Cup 2022: बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
Asia Cup 2022: बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं. भारतीय टीम अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तानी टीम से भिड़ने वाली है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. खासकर टीम में दो ऐसे बल्लेबाज एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं जो दुनिया में सबसे खतरनाक माने जाते हैं. ये दोनों खिलाड़ी भारत को अपने दम पर एशिया कप जिता सकते हैं.
वापस लौटे ये दो घातक खिलाड़ी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और फिर से फिट उप-कप्तान केएल राहुल की एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. राहुल और कोहली की वापसी से टीम इंडिया एक बार फिर से काफी मजबूत हो चुकी है. कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे. स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है. एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा.
कोहली करना चाहेंगे फॉर्म में वापसी
विराट कोहली की बात करें तो वो आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उतरे थे. हालांकि ये बल्लेबाज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहा और उनकी नजरें एशिया कप में शानदार वापसी करने पर होंगी. ये बल्लेबाज पिछले तीन साल से शतक नहीं लगा पाया है और कई महीनों से शतक तो दूर विराट के लिए रन बनाना भी मुश्किल हो चुका है. विराट जल्द से जल्द कुछ बड़ा कमाल दिखाना चाहेंगे. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो ये बल्लेबाज खूब गरजता है.
राहुल भी हुए फिट
वहीं केएल राहुल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. चोट और कोरोना से संक्रमित होने के चलते ये बल्लेबाज क्रिकेट से दूर ही रहा. राहुल टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया उनकी मौजूदगी में और भी ज्यादा तगड़ी हो जाती है. राहुल एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर