Asia Cup 2022: सारी दुनिया के फैंस की निगाहें इस समय एशिया कप की ओर लगी हुई हैं. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बांग्लादेश टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. बांग्लादेश को पहले अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी से दुखी होकर बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास 


एशिया कप में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने रिटायरमेंट की घोषणा की है. एशिया कप में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से 5 गेंदों में 4 रन ही निकले. जबकि इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने अपने दम पर बांग्लादेश को कई मैच जिताए थे. 


संन्यास के समय कही बड़ी बात 


मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने ट्विटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट  पर फोकस करना चाहता हूं.मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो फॉर्मेट में देश के लिए खेलने के उत्सुक हूं. 



खेले 100 से ज्यादा टी20 मैच 


मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. मुशफिकुर ने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ नवंबर 2006 में खेला था. इसके बाद उन्होंने अब तक 102 मैच खेले. इस दौरान मुशफिकुर ने 1500 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर