IND vs PAK: रोहित शर्मा ने जड़ दिया `तिहरा शतक`, सचिन और सहवाग के क्लब में हुए शामिल
Asia Cup 2023 News: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को सुपर-4 के महामुकाबले में इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है.
Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को सुपर-4 के महामुकाबले में इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में उतरते के साथ ही अपने नाम के साथ एक बेहद बड़ी उपलब्धि को जोड़ लिया है.
रोहित शर्मा ने जड़ दिया 'तिहरा शतक'
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखा तिहरा शतक जड़ दिया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने 300 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं. श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मैदान पर उतरते ही ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के एक खास क्लब में एंट्री कर ली है.
सचिन और सहवाग के क्लब में हुए शामिल
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 346 मैच खेले हैं. सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 346 इंटरनेशनल मैचों में 48.07 की औसत के साथ 15,335 रन बनाए हैं, जिसमें 45 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर 321 इंटरनेशनल मैचों में 41.90 की औसत के साथ 15,758 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा ऐसे तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए 300 इंटरनेशनल मैच पूरे किए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने 299 मैचों में 46.69 की औसत के साथ 13,356 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में 3 और टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक ठोक चुके हैं.