Asia Cup 2023, Litton Das Returns: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का आगाज 6 सितंबर से होना है. इस राउंड का पहला ही मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम में वापसी हुई है. ये प्लेयर पहले अस्वस्थ होने के कारण इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धाकड़ खिलाड़ी की वापसी


अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) की एशिया कप (Asia Cup-2023) सुपर-4 राउंड के मैचों से पहले बांग्लादेश की टीम में वापसी हुई है. इससे बांग्लादेशी टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बांग्लादेश ने रविवार को लाहौर में अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली.


पहले टूर्नामेंट से हो गए थे बाहर


लिटन दास अस्वस्थ होने के कारण पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन चिकित्सा संबंधी मंजूरी मिलने के बाद वह टीम से जुड़ गए हैं. क्रिकइंफो के मुताबिक, बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, ‘एशिया कप की टीम में कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि सुपर-4 से पहले टीम को अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत है. हमें लिटन के स्वास्थ्य को लेकर बोर्ड की मेडिकल टीम से मंजूरी मिल गई है और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया.’ 


शानदार है करियर


28 साल के लिटन दास ने अभी तक 39 टेस्ट, 72 वनडे और 73 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2394, वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 2213 और टी20 में 10 अर्धशतकों की बदौलत 1670 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 87 मैचों में 6705 रन बनाए हैं.