Matthew Hyden Pakistan: साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन उस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तानी (Pakistani Team) टीम का मेंटर बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी बार बनेंगे मेंटार 


मैथ्यू हेडन का पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा. वह पिछले साल UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे थे. तब पाकिस्तानी टीम सुपर 10 लीग मैचों में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. 


अच्छा प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम 


मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैं दुबारा पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं और उनके साथ जुड़ने का इन्तजार नहीं कर पा रहा. मैंने देखा है कि पाकिस्तान एशिया कप में कितना शानदार प्रदर्शन कर रहा है. खास तौर पर रविवार को उसकी भारत पर जीत.'


ऑस्ट्रेलिया में कर सकती है बढ़िया प्रदर्शन 


उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस पाकिस्तानी टीम में जरूर कुछ बात है और यह ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया करेगी. वहां, की परिस्थितियां भी उसके अनुकूल रहेंगे. मुझे यकीन है कि जैसा प्रदर्शन उसने पिछले साल यूएई में किया था. ठीक वैसा ही प्रदर्शन वे ऑस्ट्रेलिया में भी दोहराएंगे.' हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ेंगे जब पाकिस्तानी टीम क्राइस्टचर्च में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. 


पाकिस्तान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ अपने अभ्यास मैच खेलेगा और वर्ल्ड कप में अपना अभियान 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मेलबर्न में शुरू करेगा. 



(इनपुट: आईएनएस)