वर्ल्ड कप फाइनल: सारी रात जाल बुनेगा ऑस्ट्रेलिया, इस फोटो से बात समझ आ गई होगी
IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ कल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और पिच के मिजाज को लेकर काफी कुछ कहा है.
World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ कल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और पिच के मिजाज को लेकर काफी कुछ कहा है. पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से एक दिन पहले कहा, 'भारत एक ऑलराउंड टीम है और यहां 1 लाख से अधिक लोगों के सामने उनके खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेलना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी.'
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलियाई?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में भी बात की है. पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा खतरा हैं. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे.' ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था.
कप्तान कमिंस ने पिच को लेकर दिया बड़ा अपडेट
पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिच दोनों दोनों टीमों के लिए एक ही होगी. वर्ल्ड कप फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था. हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं. इस पिच पर गेंद पहले कुछ ओवरों में स्विंग करती है और उसके बाद इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं होता. हम शुरुआत में मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. मेजबान देश को अपनी पिच पर खेलने का कुछ फायदा हो सकता है, लेकिन हम भी यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं.'
ये एक कांटेदार मुकाबला होगा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से अधिक भारतीय फैंस के सामने खेलने को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं ले रहे हैं. पैट कमिंस ने कहा, 'हमारी टीम को इस बात का अनुभव है कि फाइनल मैच कैसे जीतना है और हम अपने पुराने अनुभव के आधार पर ही खेलेंगे. ये एक कांटेदार मुकाबला होगा. हमारी टीम में 6 से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2015 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुके हैं. हम खिताब जीतने और चैम्पियन बनने के अहसास को जानते हैं और हम अपनी उसी ताकत से खेलेंगे.'