IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के चर्चों में 24 नवंबर का दिन पलक झपकते ही बीत गया. लेकिन दूसरे दिन का बोरिंग ऑक्शन महज 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रोमांचक बना दिया. जैसे ही इस खिलाड़ी पर 1 करोड़ की बोली लगी तो मानों सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसका राज खुद खोल दिया है कि टीम ने उनपर इतने पैसे आखिर क्यों खर्च किए.
Trending Photos
IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के चर्चों में 24 नवंबर का दिन पलक झपकते ही बीत गया. लेकिन दूसरे दिन का बोरिंग ऑक्शन महज 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रोमांचक बना दिया. जैसे ही इस खिलाड़ी पर 1 करोड़ की बोली लगी तो मानों सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. हर तरफ वैभव सूर्यवंशी के चर्चे देखने को मिले. सभी के जहन में सवाल थे कि कब, कहां और कैसे, ये प्लेयर इस उम्र में सुपरस्टार बन गया. लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसका राज खुद खोल दिया है कि टीम ने उनपर इतने पैसे आखिर क्यों खर्च किए.
आईपीएल में रचा इतिहास
बिहार के समस्तीपुर से आए वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया ए की बेबाक अंदाज में कुटाई की. 4 साल की उम्र से क्रिकेट का कीड़ा दिमाग में पालने वाले वैभव सूर्यवंशी आज युवा प्लेयर्स के लिए उदाहरण बन चुके हैं. वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और वे आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे कम उम्र में कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर साबित हुए.
राहुल द्रविड़ ने खोला राज
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा को पहचाना. उन्होंने इसका राज खोला कि आखिर क्यों उनकी टीम ने इस प्लेयर पर इतने रुपये लुटा दिए. द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी किए वीडियो में कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि उसके अंदर बेहतरीन टैलेंट है और हमें लगा कि हम उसके बेहतर विकास के लिए अच्छा माहौल दे सकते हैं. वो हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें काफी खुशी हुई.'
ये भी पढ़ें.. PAK vs ZIM: 17 चौके.. 3 छक्के, बाबर नहीं.. अब पाकिस्तान टीम में आया नया रिकॉर्डधारी, ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कैसा रहा करियर?
वैभव ने 4 साल की उम्र से क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दी थी. जिसके बाद उनके पिता ने घर के पीछे एक छोटा क्रिकेट ग्राउंड बनाया. 9 साल में समस्तीपुर की एक एकेडमी में वैभव का दाखिला कराया. 5 साल में इस खिलाड़ी ने अपने करियर की काया पलट दी. आज वो दिन है जब दिग्गज राहुल द्रविड़ भी इस छोटे बल्लेबाज के कायल हैं.