AUS vs PAK, 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से रौंदा, तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 89 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
Australia defeated pakistan in perth test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 89 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभावुई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें गेंदबाज बने हैं.
89 रन पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 450 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही ढेर हो गए. इमाम उल हक(10 रन), बाबर आजम(14 रन) और सऊद शकील(24 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचने में सफल नहीं रहा. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. वहीं, स्पिनर नाथन लियोन को 2 और पैट कमिंस को 1 सफलता मिली.
उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 90 रन ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए. इनके अलावा मिचेल मार्श 63 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 45 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 233 रन पर घोषित की. पाकिस्तान के खुर्रम शहजाद को इस पारी में 3 विकेट मिले, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और आमेर जमाल को 1-1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी से ही बना ली थी बढ़त
डेविड वॉर्नर के 164 और मिचेल मार्श के 90 रनों के चलते ऑस्ट्रेलया ने इस मैच में पहली पारी से ही मजबूत पकड़ बना ली थी. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 487 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इस पारी में पाकिस्तान के आमेर जमाल ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं, पाकिस्तान की पहली पारी 271 रन पर सिमटी. इमाम उल हक इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 62 रनों की पारी खेली. इनके अलावा 42 रन ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने बनाए. बाकी अन्य पाक बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. ऑस्ट्रेलिया ने इस पारी में मिली 216 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्तान को 450 रनों का टारगेट दिया था.