ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर Eric Freeman का 76 साल की उम्र में हुआ निधन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने साल 1968-69 के दौरान वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में फ्रीमैन ने बल्ले और गेंद के साथ कमाल किया था. फ्रीमैन ने 183 रन बनाने के अलावा इस सीरीज में 13 विकेट भी लिए थे.
सिडनी: आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन (Eric Freeman) का 76 साल की आयु में निधन हो गया. फ्रीमैन आस्ट्रेलिया के 244वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी थे. उन्होंने 1968 में गाबा में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. फ्रीमैन ने अपने पहले ही मैच में भारत के दोनों ओपनरों को आउट किया था. फ्रीमैन ने अपने करियर में आस्ट्रेलिया के लिए कुल 11 टेस्ट खेले और 345 रन बनाने के अलावा 34 विकेट हासिल किए.
वेस्टइंडीज के साथ पहली सीरीज में छा गए थे फ्रीमैन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी ने साल 1968-69 के दौरान वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में फ्रीमैन ने बल्ले और गेंद के साथ कमाल किया था. फ्रीमैन ने 183 रन बनाने के अलावा इस सीरीज में 13 विकेट भी लिए थे.
ये भी पढ़ें- क्या Steve Smith दोबारा बनेंगे कप्तान? Mark Waugh और Shane Warne के बीच छिड़ी बहस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी श्रद्धांजलि
अपने सदाबहार खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CricketAus) ने फ्रीमैन को श्रद्धांजलि दी है.
The medal of the order of Australia Eric Freeman
क्रिकेट के अलावा फ्रीमैन फुटबाल भी खेलते थे. साल 2002 में फ्रीमैन को मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से नवाजा गया.
क्रिकेटर के अलावा वह सफल प्रशासक और कमेंटेटर भी रहे.