लगातार टेस्ट मैच खेलना चाहता है यह गेंदबाज, लेकिन चोट बिगाड़ देती है खेल
दुनिया में ऐसे कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनका करियर चोट की वजह से परवान नहीं चढ़ सका.
मेलबर्न: दुनिया में ऐसे कई बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनका करियर चोट की वजह से परवान नहीं चढ़ सका. बेहद प्रभावशाली होने के बावजूद उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा से न्याय नहीं करते. ऐसा ही एक नाम जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) का है. यह तेज गेंदबाज लगातार चोट से पीड़ित रहा है. पैटिनसन एक बार फिर चोट से वापसी करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैटिनसन मार्श शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया की कप्तानी करेंगे. यह उनके लिए पाकिस्तान के खिलाफ (Australia vs Pakistan) होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका हो सकता है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच 21 नवंबर से टेस्ट सीरीज होनी है.
29 साल के जेम्स पैटिनसन ने कहा, ‘जब मैं इंग्लैंड से वापस आया, तो मुझे पता नहीं था कि क्या करना है. तब मैं स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रहा था. मेरे पास चार दिन का समय था और फिर मुझे गेंदबाजी करनी थी. मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है? आखिर चोट ने एक बार फिर मेरे खेल को बेपटरी कर दिया था. बहरहाल, अब मैं मैदान पर लौटने को तैयार हूं.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं अभी 30 का भी नहीं हुआ हूं, मेरे अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है.’
यह भी पढ़ें: रैंकिंग: दीपक चाहर ने लगाई 88 पायदान की छलांग, KL राहुल को भी फायदा
पैटिनसन अब अपने देश के लिए लगातार टेस्ट खेलना चाहते हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पैटिनसन के हवाले से लिखा है, ‘अगली चीज मेरे लिए यह है कि, अगर मुझे टेस्ट में दोबारा मौका मिलता है तो मैं लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहूंगा.’ तीन साल टीम से बाहर रहने के बाद भी वापसी करना संतोषजनक है. इसके बाद अगली कोशिश यही है कि मैं लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलूं. मैं इस साल के सर्वश्रेष्ठ समय में चोटों से मुक्त रहा हूं और मेरा शरीर अब अच्छा महसूस कर रहा है. उम्मीद है कि यह अगली चीज हो.’
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन अपने आठ साल के करियर में सिर्फ 38 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं. इनमें 19 टेस्ट मैच शामिल हैं. उन्होंने 19 टेस्ट में 75 विकेट लिए हैं और 26.26.73 की औसत से 401 रन भी बनाए हैं. पैटिनसन ने इसके अलावा 15 वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं.