रैंकिंग: दीपक चाहर ने लगाई 88 पायदान की छलांग, KL राहुल को भी फायदा
Advertisement
trendingNow1595471

रैंकिंग: दीपक चाहर ने लगाई 88 पायदान की छलांग, KL राहुल को भी फायदा

गेंदबाजों की ओवरऑल आईसीसी टी20 रैंकिंग में स्पिनरों का दबदबा है. टॉप-10 में 8 गेंदबाज स्पिनर हैं. 

दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हैट्रिक समेत 6 विकेट लिए थे. (फोटो: ANI)

दुबई: बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले दीपक चाहर ने आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Ranking) में भी शानदार छलांग लगाई है. आईसीसी ने भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज खत्म होने के बाद नई रैंकिंग जारी (ICC Ranking) की है. इस ताजा रैंकिंग में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 88 स्थान का फायदा हुआ है. वे इस लंबी छलांग के साथ 42वें नंबर पर आ गए हैं. 

गेंदबाजों की ओवरऑल टी20 रैंकिंग की बात करें तो इसमें स्पिनरों का दबदबा है. टॉप-5 में सभी गेंदबाज स्पिनर हैं. जबकि, टॉप-9 में आठ गेंदबाज स्पिनर हैं. सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी मीडियम पेसर एंडिले फेहलुकवायो ही टॉप-9 में हैं. वे छठे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के पेसर क्रिस जॉर्डन 10वें नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: INDvsBAN: आखिर जीती बाजी कैसे हार गया बांग्लादेश? महमूदुल्लाह ने खुद किया खुलासा

अफगानिस्तान के राशिद खान पहले और न्यूजीलैंड मिचेल सैंटनर दूसरे नंबर पर हैं. भारत का एक भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है. पाकिस्तान के इमाद वसीम तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा चौथे, पाकिस्तान के शादाब खान पांचवें नंबर पर हैं. कुलदीप यादव भारत के नंबर-1 गेंदबाज हैं. वे विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं. 

 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. टॉप-7 में सभी बल्लेबाज अपनी जगह पर कायम हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले डेविड मलान (Dawid Malan) तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फिफ्टी जमाने वाले भारत के केएल राहुल (KL Rahul) भी आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम पहले और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच दूसरे नंबर पर हैं. भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फिफ्टी लगाने वाले मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) 38वें स्थान पर आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित शर्मा को क्यों कहना पड़ा- अगली बार कैमरे का ध्यान रखूंगा... 

टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 270 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया (269) उससे एक अंक पीछे रहते हुए दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड तीसरे, दक्षिण अफ्रीका चौथे और भारत पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड छठे, श्रीलंका सातवें, अफगानिस्तान आठवें, बांग्लादेश नौवें और वेस्टइंडीज 10वें नंबर पर हैं. जिम्बाब्वे 11वें, नेपाल 12वें, स्कॉटलैंड 13वें, आयरलैंड 14वें और यूएई 15वें नंबर पर हैं. 

Trending news