T20 World Cup के बीच में ही ये बॉलर अचानक लौटा भारत, IPL में मचाया था धमाल
ICC T20 World Cup 2021 के दौरान टीम इंडिया (Team India) के नेट बॉलर (Net Bowler) के तौर पर चुने गए आवेश खान (Avesh Khan) को अचानक भारत वापस लौटना पड़ा.
नई दिल्ली: ICC T20 World Cup 2021 में अभी टीम इंडिया (Team India) ने एक ही मुकाबला खेला है, लेकिन आईपीएल में धमाल मचाने वाला एक गेंदबाज भारत लौट गया है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिल्स (Delhi Capitals) के क्रिकेटर आवेश खान (Avesh Khan) की जिन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के नेट बॉलर (Net Bowler) के तौर पर चुना गया था, लेकिन अब उनकी वतन वापसी हो चुकी है.
IPL में मचाया था गदर
आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) दिल्ली कैपिल्स (Delhi Capitals) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में की 18.75 औसत और 7.37 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे. वो इस सीजन में आरसीबी के हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे.
यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन: दिल्ली इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! इस स्टार का कटेगा पत्ता?
स्पीड की वजह से हुआ सेलेक्शन
आईपीएल टूर्नामेंट में आवेश खान (Avesh Khan) ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से बॉलिंग करते हुए सेलेक्टर्स को इम्प्रेस किया, यही वजह है कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ ही रखा गया ताकि वो नेट में बॉलिंग कर सकें.
आवेश खान लौटे भारत
आवेश खान (Avesh Khan) ने 28 नवंबर की सुबह अपने इस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वो यूएई से दिल्ली लौट रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है कि उन्हें ग्लोबल टूर्नामेंट की बीच से अचानक घर वापस क्यों जाना पड़ा.