नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सभी क्रिकेटर आजकल लॉकडाउन के कारण क्रिकेट बंद होने अपने घरों पर रहकर कुछ न कुछ अनूठा काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के इन सेलीब्रेटीज की बीवियां भी कुछ कम नहीं हैं. ये सब भी भागमभाग की जिंदगी के बीच मिले इस मौके में कोई न कोई स्किल अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पत्नी आएशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने एक अनोखी कोशिश शुरू की है, जिसे कई भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों ने भी पसंद करते हुए सपोर्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की दरियादिली, इस तरह कर रहे हैं प्रवासी मजदूरों की मदद


आएशा दे रही हैं ऑनलाइन पैरेंटिंग टिप्स


दरअसल आएशा धवन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच समन्वय बैठाते हुए बच्चों को पालने का अनुभव सभी मम्मियों के साथ बांटने की कोशिश की है. इसके लिए आएशा ने इंस्टाग्राम पर @im.justamum नाम से एक पेज बनाया है. साथ ही यूट्यूब पर भी इसके लिए एक चैनल चालू किया है. इस पर वे पैरेंट्स को अपने अनुभव से सीखी पैरेंटिंग टिप्स शेयर कर रही हैं. महज चार दिन पहले चालू किए गए उनके यूट्यूब चैनल को करीब 7 हजार महिलाएं पसंद भी कर चुकी हैं.



3 बच्चों की सफल खिलाड़ी मां हैं आएशा


 


दरअसल आएशा खुद भी दो बेटियों रिया धवन व आलिया धवन और एक बेटे जोरावर धवन की मां हैं. वे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और वहां पर किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी भी रही हैं. इसकी वजह से उन्हें अपना वक्त ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भागमभाग करते हुए बिताना पड़ता है. इसके अलावा शिखर के साथ टीम इंडिया के दौरों पर भी वे अमूमन मौजूद ही रहती हैं. इतनी भागमभाग वाली जिंदगी के बावजूद वे अपने बच्चों के लिए कैसे समय निकालती हैं और उनकी समस्याओं को दूर करती हैं, इसी बात को उन्होंने अपनी इस कोशिश में सभी के साथ शेयर करने का प्रयास किया है.



रैना, रहाणे और उमेश की पत्नियों ने दिया है साथ


आएशा के इस प्रयास में उन्हें जहां अपने पति शिखर धवन का साथ तो मिला ही है, वहीं कई अन्य क्रिकेटरों की पत्नियों ने भी इसे बेहद पसंद किया है. सुरेश रैना की पत्नी अंकिता रैना, अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका और उमेश यादव की पत्नी तान्या समेत कई क्रिकेटरों की पत्नियों ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए इससे जुड़ने की अपील पैरेंट्स से की है. इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस पेज के फॉलोअरों में शामिल हो गए हैं यानी वे भले ही अभी पिता नहीं बने हों, लेकिन एक अच्छे अभिभावक के गुण सीखने को पूरी तरह तैयार हैं.