WATCH : `गम में पिज्जा-बर्गर...` फास्ट फूड खाते दिखे आजम खान तो सोशल मीडिया पर लोगों ने किया बेइज्जत
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी स्क्वॉड का हिस्सा क्रिकेटर आजम खान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फास्ट फूड खाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख लोगों ने इस क्रिकेटर के सोशल मीडिया पर ही मजे ले लिए.
Azam Khan Viral Video : T20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा की टीम बाबर आजम की सेना पर भारी पड़ी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड और बेहतर करते हुए इस मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज कर ली. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने करारी शिकस्त दी. भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ़ास्ट फूड खाते नजर आ रहे हैं. फिर क्या था, वीडियो देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मजे लेना शुरू कर दिया.
आजम खान का वीडियो वायरल
पाकिस्तान के आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक स्टॉल पर फास्ट फूड खाते हुए दिखाए दे रहे हैं. अपनी फिटनेस को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे आजम खान को एक बार फिर लोगों ने निशाने पर ले लिया बता दें कि आजम खान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के यूएसए के खिलाफ हुए ओपनिंग मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 से ही बाहर कर दिया गया.
लोगों ने लिए मजे
पाकिस्तान की हालत खस्ता
टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैच हारकर बाबर आजम की टीम की हालत खस्ता है. उसके सुपर-8 में ही पहुंचने के लाले पड़े हुए हैं. अगर सुपर-8 की रेस में बने रहना है तो उसे बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. न सिर्फ जीत बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होंगी. इसके बाद भी उसके भारत और अमेरिका के मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान के अगले दो मैच कनाडा और आयरलैंड से हैं.