Babar Azam, New Zealand vs Pakistan 1st T20 : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. ऑकलैंड में सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा. भले ही पाकिस्तानी टीम ये मैच हार गई, लेकिन बाबर ने एक मामले में भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया. बाबर अब विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकल गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट से आगे निकले बाबर


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है. अब उन्होंने विराट कोहली को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को सीरीज के शुरुआती टी20 में 46 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन इस दौरान बाबर आजम ने खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने विदेश में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. अब उनकी नजरें रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर हैं.


अर्धशतक जड़कर हासिल की उपलब्धि


विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में बाबर आजम अब विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंदों पर 57 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. 41 पारियों में बाबर के नाम अब कुल 1516 रन हो गए हैं जबकि विराट के 1309 रन ही हैं. इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत आगे हैं. रोहित के नाम विदेशी धरती पर टी20 में 1529 रन हैं. 


46 रनों से हारा पाकिस्तान


पाकिस्तान को ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से हराया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. डेरिल मिचेल ने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी में 4 चौके और 4 ही छक्के जड़े. कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 57 रन जोड़े. पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद मेहमान टीम 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई. पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन जोड़े. टिम साउदी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके.