Babar Azam: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. बाबर आजम की इस पारी ने उन्हें एक बड़ी उपलब्धि के और करीब ला दिया. बाबर आजम के वनडे में 5905 रन हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर वह 95 रन बनाने में सफल हो गए, तो एक बड़ा रिकॉर्ड नाम करे लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड


तीसरे मैच में 95 रनों की पारी खेलने के साथ ही बाबर वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 123 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. बाबर ने अब तक 119 पारियां खेलकर 5905 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं.


विराट-वॉर्नर छूट जाएंगे पीछे!


बाबर आजम विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने के मामले में पीछे छोड़ने के करीब हैं. विराट कोहली ने 136 पारियां खेलकर यह आंकड़ा हासिल किया. वहीं, डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों में 6000 रन पूरे किए. केन विलियमसन भी वॉर्नर के बराबर हैं. शिखर धवन ने 140 पारियां खेलकर यह उपलब्धि नाम की. हाशिम अमला 123 पारियों में यह आंकड़ा छूकर दूसरे स्थान पर हैं.


इस रिकॉर्ड पर भी बाबर की नजर


बाबर पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले सईद अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं. बाबर ने अब तक 19 शतक बनाए हैं, जबकि अनवर 20 शतकों के साथ टॉप पर हैं. बाबर को 20 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए अगली 15 पारियों में शतक बनाने की जरूरत है. सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अमला के नाम है, जबकि विराट कोहली 133 पारियों में 20 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. बाबर ने 118 पारियों में 19 वनडे शतक लगाए हैं.