BGT के बीच आई बुरी खबर, स्मिथ-वॉर्नर के साथ खेले 23 साल के क्रिकेटर की अचानक हुई मौत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट होना है. 27 नवंबर को पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 27 नवंबर को फिल ह्यूज की 10वीं श्रद्धांजलि के लिए कार्यक्रम रखा था. अब इसी तारीख को एक और बड़ी घटना सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया 23 साल के युवा क्रिकेटर आदि डेव की अचानक मौत हो गई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट होना है. 27 नवंबर को पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 27 नवंबर को फिल ह्यूज की 10वीं श्रद्धांजलि के लिए कार्यक्रम रखा था. अब इसी तारीख को एक और बड़ी घटना सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया 23 साल के युवा क्रिकेटर आदि डेव की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में शोक का माहौल है. इसकी पुष्टि डार्विन क्रिकेट क्लब ने की.
अचानक कैसे हुआ निधन?
23 साल के आदि डेव की मौत की जानकारी डार्विन क्रिकेट क्लब ने की. लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर कैसे अचानक यह घटना घटी. क्लब द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया और इस बात की पुष्टि की गई है. 23 साल के आदि डेव में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी थी. घरेलू स्तर पर आदि एक नामी प्लेयर थे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया था.
वॉर्नर-स्मिथ के साथ खेले थे आदि
आदि डेव ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ भी एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने फील्डिंग की थी. दूसरी तरफ शेफील्ड शील्ड में फिल ह्यूज की मौत में प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह तारीख काला दिन साबित हुई है.
ह्यूज के सिर में लगी थी गेंद
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज ऑन कैमरा एक खतरनाक गेंद का शिकार हुए थे. सीन एबॉट की बाउंसर उनके लिए खूनी साबित हुई. 27 नवंबर को सीन एबॉट को भी आंसू पोछते देखा गया है. कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.