Team India: भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे बड़े देशों के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज खेलनी है. BCCI ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत 23 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मोहाली का PCA स्टेडियम करेगा और इसके बाद नागपुर और हैदराबाद में क्रमशः दूसरे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 20 सितंबर को, दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को और तीसरा टी20 मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा.



भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल 


ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इंदौर में तीसरा और अंतिम टी20 मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. 6 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को रांची में और तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर