Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने बुधवार को सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 का ऐलान किया. इसमें ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें डिमोट किया गया है. चलिए जानते हैं नए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के बारे में. कौन प्रमोट हुआ है या कौन डिमोट हुआ है. यह भी जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी पहली पारी BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेड-ए+ में रोहित शर्मा, विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. पिछली बार भी यही चारों प्लेयर इस ग्रेड में मौजूद थे.


ग्रेड-ए में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. केएल राहुल, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को इस ग्रेड में प्रमोट किया गया है. पिछली बार यह खिलाड़ी ग्रेड-बी में शामिल थे. रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, और हार्दिक पांड्या पिछली बार इसी ग्रेड में थे


ग्रेड-बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल पहली बार BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बने हैं. वहीं, कुलदीप यादव का ग्रेड सी से इस ग्रेड में प्रमोशन हुआ है.अक्षर पटेल और ऋषभ पंत पिछली बार ग्रेड-ए में शामिल थे. अब उन्हें डिमोट करके इस ग्रेड में रखा गया है. सूर्यकुमार पिछली बार भी इसी ग्रेड में थे.


इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी


उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा और युजवेंद्र चहल को BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. पिछली बार ये खिलाड़ी ग्रेड-सी में शामिल थे.


पहली बार कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए ये खिलाड़ी


रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को पहले बार BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है. वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत पिछली बार भी ग्रेड-सी में थे. इस बार भी इसी ग्रेड में हैं.


ध्रुव जुरेल-सरफराज खान ग्रुप-सी में होंगे शामिल 


BCCI ने प्रेस रिलीज में यह भी बताया, 'जो प्लेयर निर्दिष्ट अवधि के भीतर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20 इंटरनेशनल खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें ऑटोमेटिक रूप से ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, जिन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच यानी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के 5वें टेस्ट में भाग लेते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा.'