BCCI Apex Council Meeting: बीसीसीआई (BCCI) आज एपेक्स काउंसिल की मीटिंग (BCCI Meeting) करने वाली है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इस मीटिंग में रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है. रोहित की कप्तानी में पिछले कुछ समय से टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वहीं, द्रविड़ के कोचिंग देने के तरीके पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं. इन दो मामलों सहित बीसीसीआई की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दांव पर रोहित का भविष्य! 


BCCI की बैठक वर्चुअली होनी है. इस बैठक में रोहित शर्मा की कप्तानी पर फैसला हो सकता है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर-4 से ही बाहर हो गई थी. बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में ही टीम को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. ऐसे में BCCI हर फॉर्मेट के लिए अलग व्यवस्था कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या नए टी20 कप्तान बनाए जा सकते हैं. 


राहुल द्रविड़ के कोचिंग की भी समीक्षा हो सकती है. BCCI स्प्लिट कोचिंग पर विचार कर सकती है. जैसा कि इंग्लैंड में होता है. टेस्ट और छोटे फॉर्मेट के लिए अगल कोच. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वह सफलता हासिल नहीं कर पाई है, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे. 


सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट रहेगा बड़ा मुद्दा 


बीसीसीआई की मीटिंग में अगले साल के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, नई सेलेक्शन कमेटी की भी ऐलान किया जा सकता है. अब ये देखने वाली बात होगी कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से कौन बाहर होगा? ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ये दोनों ही प्लेयर्स टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को प्रमोशन देने पर भी विचार चल रहा है. 


चोटिल खिलाड़ियों पर लिया जा सकता है फैसला 


दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं. भारत को घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके बाद श्रीलंका भी भारत के दौरे पर आएगी. ऐसे में चोटिल प्लेयर्स पर भी फैसला लिया जा सकता है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं