नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लेकपाल डी.के जैन ने शनिवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलाहकार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से हितों के टकराव मामले में मुलाकात की और अपना निर्णय लेने से पहले साढ़े तीन घंटे की लंबी चर्चा करके सभी पार्टियों से लिखित में जवाब मांगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठके के बाद जैन ने कहा, "यह मामला विचाराधीन है. मैंने दोनों पार्टियों एवं बीसीसीआई को सुना और जल्द ही निर्णय लूंगा. हालांकि, यह मामला प्राकृतिक न्याय का है इसलिए अंतिम फैसले की घोषणा होने से पहले दोनों पार्टियों को लिखित में जवाब देना है."


हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के मामले में भी शनिवार की सुबह फैसला सुनाया गया. दोनों पर 20-20 लाख का जुर्माना लगाया गया.


यह भी पढ़ें- एक सवाल, 7वें आसमान पर पहुंचा गांगुली का गुस्सा, फिर...

भासवती शांतुआ, रंजीत सील और अभिजीत मुखर्जी नाम तीन क्रिकेट प्रशंसकों ने गांगुली के सीएबी प्रमुख हरते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बनने पर प्रश्न खड़ा किया था.


गांगुली ने परिसर से निकलने से पहले कहा कि बैठक अच्छी रही.


(इनपुट-आईएएनएस)