नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकडिंग करके विवाद को जन्म देने वाले आर अश्विन को ‘खेल भावना’ पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘अश्विन को खेलभावना पर लेक्चर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उसने जो किया, वह नियमों के दायरे में था. अंपायर और मैच रैफरी वहां थे जिनका काम यह सुनिश्चित करना है कि मैच नियमों के दायरे में खेला जाये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई इसमें नहीं पड़ना चाहता. जहां तक शेन वार्न का सवाल है तो वह राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत हैं. वह इस मामले में तटस्थ नहीं हैं.’’


यह भी पढ़ें: 'धोनी-कोहली की मीटिंग में तय हो गया था कि 'मांकडिंग' नहीं करनी है'

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया था कि आईपीएल में कोई मांकड़िंग नहीं करेगा.


अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि शुक्ला जी किस बैठक की बात कर रहे हैं. वह नया नियम आने से पहले की बात है जिसमें कहा गया है कि मांकडिंग से पहले बल्लेबाज को चेतावनी देना जरूरी है. उसमें तय किया गया था कि गेंदबाज कम से कम बल्लेबाजों को चेतावनी जरूर देंगे.’’


IPL 2019: पहले भी मांकडिंग का हिस्सा रह चुके हैं अश्विन और बटलर, ये है पूरी स्टोरी

यह पूछने पर कि क्या धोनी ऐसा करते, उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा कभी नहीं करता लेकिन क्या इससे अश्विन गलत हो गया. उसे नियमों की काफी जानकारी है और वह हमेशा खामियों का फायदा उठायेगा. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.’’


(इनपुट-भाषा)