Bhuvneshwar Kumar in Ranji Trophy-2024 : भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में धमाल मचा दिया. 'स्विंग के सुल्तान' से मशहूर भुवनेश्वर की इस तरह 6 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी हुई. यूपी के लिए खेलते हुए भुवी ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में पहले ही दिन 5 विकेट झटके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 ओवर में झटके 5 विकेट


तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी बेहतरीन स्विंग के दम पर बंगाल के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. भुवी ने दिन के अपने 13 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देते हुए 5 विकेट लिए. भुवनेश्वर नंवबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 2018 में खेला था.


60 रन पर सिमटी यूपी की टीम


कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के इस मैच में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. यूपी की पारी को बंगाल ने महज 60 रन पर समेट दिया. शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने 4 विकेट झटके. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने अपनी शुरुआती पारी में 95 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए.


पहले दिन बंगाल को बढ़त


कानपुर में इस मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने अपनी शुरुआती पारी में 5 विकेट गंवा दिए. बंगाल ने 5 विकेट पर 95 रन बनाए जिससे उसके पास 35 रन की बढ़त हो गई है. दिलचस्प है कि बंगाल के पांचों विकेट भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर भुवनेश्वर कुमार ने लिए. भुवी की बात की जाए तो उन्होंने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 63, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 90 विकेट हासिल किए हैं. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे गेंदबाज हैं.