Asia Cup: एशिया कप शुरू होने से पहले आई बड़ी खबर, बीसीसीआई अधिकारी करेंगे पाकिस्तान दौरे का बायकॉट
Asia Cup: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है. पाकिस्तान और श्रीलंका में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. पहले पूरी तरह पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे श्रीलंका में भी कराने की बात कही गई. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई.
India vs Pakistan: पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को पहले पूरी तरह पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे श्रीलंका में भी कराने की बात कही गई. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई.
बीसीसीआई अधिकारी नहीं करेंगे दौरा
एशिया कप के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत शीर्ष अधिकारियों के पाकिस्तान का दौरा करने की खबरें थी लेकिन फिलहाल इसकी संभावना नहीं है. इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे लेकर पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं होने जा रहा है. दरअसल, पहले भी ऐसी खबरों का खंडन किया जा चुका है.
जय शाह भी नहीं जाएंगे पाकिस्तान
यहां तक कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह, जो बीसीसीआई सचिव भी हैं, के भी इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 30 अगस्त से मुल्तान में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए निमंत्रण दिया है. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, हमें पीसीबी से निमंत्रण मिला है लेकिन इस समय, इसकी संभावना नहीं है कि कोई दौरा कर रहा हो. सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि हमें अधिकारियों को भी पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी. हमें कोई मंजूरी नहीं मिली है.'
पहले भी किया था इनकार
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि उन्होंने जय शाह (Jay Shah) को एशिया कप-2023 के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, इसकी रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि अरुण धूमल, जो आईपीएल के अध्यक्ष भी हैं, ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया.