Mohammed Shami Fitness: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आई है. तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आखिरी बार 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था. अब 13 नवंबर (बुधवार) से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए मैदान में उतरेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले नहीं हुआ था सेलेक्शन


शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब अगर वह अपनी मैच फिटनेस साबित करते हैं तो कम से कम सीरीज के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि चौथे और पांचवें राउंड के मैच के लिए घोषणा होने पर शमी को बंगाल की टीम में नहीं चुना गया था. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने अपने बयान में कहा, ''बंगाल टीम में शमी का शामिल होना न केवल एक बड़ा बढ़ावा होगा, बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ाएगा. हमारा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में पहुंचना है.''


ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर की मैराथन पारी...बेदी-भागवत का जादू, 10 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मिली थी पहली जीत


शमी ने एक साल की है मेहनत


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कहा, ''पिछले नवंबर में अहमदाबाद में भारत के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.'' शमी ने पिछले एक साल में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है. उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने रिटेन नहीं किया है. मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना. शमी को मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी है. अगर वह इसमें सफल रहते हैं ऑक्शन में उनके ऊपर बड़ी बोली लग सकती है.


ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप...?' साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार से भिड़ा शख्स, भारतीय कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब


बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम


अनुस्तुप मजूमदार, ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप कुमार घोष, शाहबाज अहमद, वृत्तिक चटर्जी, अविलीन घोष, शुभम डे, शकीर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, ईशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कायफ, रोहित कुमार, ऋषभ विवेक, मोहम्मद शमी.


ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने छोड़ी मेजबानी तो कहां होगा चैंपियंस ट्रॉफी? सामने आया इस देश का नाम


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शमी?


शमी का फिट होना भारतीय टेस्ट टीम के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. यदि शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में जोड़ा जा सकता है. पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर है. पर्थ में पहला टेस्ट 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है और दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा. यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. उससे पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 2 वॉर्म-अप मैच खेलेगी. यदि शमी को भारत की टीम में जोड़ा जाता है, तो उन्हें वार्म-अप मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा.