Mahipal Lomror: 25 चौके... 13 छक्के और तिहरा शतक, RCB ने जिसे निकाला उसी ने दिखाया आईना, ऑक्शन से पहले लगाई दहाड़
Advertisement
trendingNow12514793

Mahipal Lomror: 25 चौके... 13 छक्के और तिहरा शतक, RCB ने जिसे निकाला उसी ने दिखाया आईना, ऑक्शन से पहले लगाई दहाड़

आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें महिला लोमरोर का नाम नहीं है. अब इस भारतीय बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी.

Mahipal Lomror: 25 चौके... 13 छक्के और तिहरा शतक, RCB ने जिसे निकाला उसी ने दिखाया आईना, ऑक्शन से पहले लगाई दहाड़

Mahipal Lomror Triple Century: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली समेत कुल तीन खिलाड़ियों ही रिटेन किया. RCB ने एक युवा भारतीय बल्लेबाज को रिलीज किया, जिसके अब ट्रिपल सेंचुरी ठोक ऑक्शन में मोटी रकम के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ जारी मैच में नाबाद 300 रन की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की भी बौछार की.

RCB ने नहीं दिया भाव

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं 24 साल के भारतीय बल्लेबाज महिपाल लोमरोर की, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया. यह बल्लेबाज पिछले सीजन में RCB का ही हिस्सा था. हालांकि, उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. आईपीएल 2024 के 10 मैचों में उन्होंने 125 रन ही बनाए थे. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्हें 40 आईपीएल मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें 527 रन बनाए हैं. अब महिपाल लोमरोर अपनी किस्मत को ऑक्शन में आजमाएंगे. इससे पहले वह बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

ठोकी नाबाद ट्रिपल सेंचुरी

इस युवा स्टार ने राजस्थान के लिए खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में नाबाद तिहरा शतक जमाकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिमाइंडर दे दिया है. लोमरोर ने 360 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 300 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी भी लगाई. उनकी इस पारी में 25 चौके और 13 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान ने 660/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की.

आग उगल रहा बल्ला

महिपाल लोमरोर इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. इस मुकाबले से पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जमाया था. हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी. उनका यह प्रदर्शन आगामी आईपीएल ऑक्शन में उन पर पैसों की बारिश कर सकता है.  जाहिर है कई फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपनी टीम में जोड़ने के बारे में सोच रही होंगी. बता दें कि लोमरोर सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बल्कि बॉलिंग भी कर सकते हैं.

RCB ने इन तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

विराट कोहली- 21 करोड़
रजत पाटीदार - 11 करोड़
यश दयाल - 5 करोड़

Trending news