Leading Run Scorer in World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले एशिया कप में दमखम दिखाएंगे. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. इस बीच भारत के पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 साल बाद ट्रॉफी दांव पर


भारतीय टीम ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप जीता था. तब टीम की कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास थी. अब भारत के करोड़ों-अरबों फैंस चाहते हैं कि भारत 12 साल बाद फिर से विश्व चैंपियन बने. अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इससे पहले ही पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है.


सहवाग ने की भविष्यवाणी 


भारत के पूर्व ओपनर सहवाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आगामी वर्ल्ड कप-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. सहवाग ने कहा कि वह एक भारतीय होने के नाते इसके लिए टीम इंडिया के ही किसी खिलाड़ी को चुनेंगे. दिलचस्प है कि उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. आईसीसी ने वीरेंद्र सहवाग का ये वीडियो आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है.


इस भारतीय का लिया नाम


44 साल के सहवाग ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि कई ओपनर्स टूर्नामेंट रन बनाएंगे क्योंकि भारत के विकेट अच्छे हैं और सलामी बल्लेबाजों को लंबे समय तक क्रीज पर टिकने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि अगर मैं किसी एक को चुनना चाहता हूं, तो वह रोहित शर्मा होंगे. कुछ और नाम भी हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और किसी भारतीय को ही चुनना चाहिए.'


वजह भी बताई


रोहित को चुनने के पीछे सहवाग ने वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि जैसे ही वर्ल्ड कप आता है तो 'हिटमैन' के प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि इस बार तो वह कप्तान भी हैं, ऐसे में खूब रन बनाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को इसलिए चुनूंगा क्योंकि जब विश्व कप आता है तो उनकी ऊर्जा का स्तर काफी बढ़ जाता है. प्रदर्शन में बदलाव होता है. इसलिए मुझे यकीन है कि इस आईसीसी टूर्नामेंट में वह रन बनाएंगे, इस बार तो वह कप्तान भी हैं.'