बड़ी खबर: T20 सीरीज से बाहर हुआ ये 21 साल का ऑलराउंडर, अचानक इस टीम को लगा तगड़ा झटका
एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रलिया के बीच 14 नवंबर से टी20 सीरीज का आगाज होना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है.
PAK vs AUS T20 Series: एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रलिया के बीच 14 नवंबर से टी20 सीरीज का आगाज होना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है.ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
वनडे सीरीज में लगी थी चोट
कोनोली को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हसनैन की गेंद को पुल करने की कोशिश करते समय दस्ताने पर चोट लग गई. एक और गेंद का सामना करने के बाद कोनोली काफी तकलीफ में दिखे. फीजियो के साथ बातचीत के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और फिर स्कैन में उनकी चोट का खुलासा हुआ.
स्कैन में फ्रैक्चर का खुलासा
स्कैन करवाने के बाद कोनोली पर्थ स्टेडियम वापस आए और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई डगआउट में बैठे देखा गया, जबकि पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज 2-1 से जीत ली. मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयान दिया गया कि कोनोली के बायें हाथ में फ़्रैक्चर है. वह सोमवार को पर्थ में एक स्पेशलिस्ट से मिलेंगे. टी20 सीरीज में उनकी जगह किसे लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्द होगी.
सितंबर में किया था डेब्यू
कोनोली ने सितंबर में यूके के दौरे पर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 खेले थे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और पांच ओवर किए जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मैके में हुए पहले अनऑफिसियल टेस्ट में वह इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेले थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 37 रन बनाए थे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रलिया का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
पाकिस्तान: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान.