हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर
Advertisement
trendingNow12530443

हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर

India vs Australia Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रन की विशाल जीत हासिल की. उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर एडिलेड में खेला जाएगा.

हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर

India vs Australia Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रन की विशाल जीत हासिल की. उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर एडिलेड में खेला जाएगा. पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ने जोरदार वापसी की. उसने कंगारू टीम को बुरी तरह हरा दिया. भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा. हम ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो इस जीत के असली हीरो रहे.

1. जसप्रीत बुमराह: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इस मैच में कप्तानी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई. इससे ऐसा लगा कि अनुभवहीन कप्तान बुमराह का निर्णय गलत साबित हो जाएगा. लेकिन उन्होंने अपनी बॉलिंग से गेम को पलट दिया. बुमराह ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ही ढेर हो गई. भारत को 46 रन की लीड हासिल हो गई. टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली. भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बनाकर 533 रन की टोटल लीड हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला. बुमराह ने दूसरी पारी में कहर बरपा दिया. उन्होंने 3 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया. बुमराह की कप्तानी भी इस मैच में शानदार रही. उन्होंने अटैकिंग फील्ड सजाई. इससे बॉलर्स को काफी फायदा हुआ. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

 

 

2. यशस्वी जायसवाल: पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की. उन्होंने 161 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया. यशस्वी ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. पहली बार भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की. यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि वह भारतीय पिचों के साथ-साथ विदेशों में भी सफल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? ऋषभ पंत के बाद रेस में ये दो खतरनाक खिलाड़ी

3.  केएल राहुल: इस मैच से पहले अगर किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा दवाब था तो वह केएल राहुल थे. राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था. वह पर्थ टेस्ट में भी नहीं खेल पाते, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे पर नहीं गए और राहुल को मौका मिल गया. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बॉलिंग के सामने 26 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाकर कंगारू गेंदबाजों को परेशान कर दिया. राहुल ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाने का काम किया. इसका फायदा टीम के अन्य बल्लेबाजों को मिला.

ये भी पढ़ें: पर्थ में यशस्वी का प्रहार...सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास

4. विराट कोहली: काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेलने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से अपनी धाक जमा दी. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का यह 81वां शतक था. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली ने अपना सातवां शतक लगाया. इस सीरीज में विराट ने अच्छी शुरुआत करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वॉर्निंग दे दी है. वहीं, उनका फॉर्म में लौटना भारत के लिए खुशी की बात है.

Trending news