ब्रायन लारा के बाद किसके नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड, 2003 में ठोके थे 380 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. इस दिग्गज ने 400 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया. लारा टेस्ट में 400 रन की पारी खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं.
Highest Individual Test Score: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं सका है. वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वह क्रिकेट इतिहास में किसी एक पारी में 400 रन बनाने बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी तक कायम है. क्या आप जानते हैं लारा के बाद टेस्ट में सबसे बड़ी पारी किसने खेली है? आइए जानते हैं...
ब्रायन लारा के बाद किसके नाम सबसे बड़ी पारी?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इस दिग्गज ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की विशाल पारी खेलकर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब उन्होंने ब्रायन लारा (375 रन vs इंग्लैंड, 1996) की पीछे छोड़ा. हालांकि, अगले ही साल यानी 2004 में लारा ने नाबाद 400 रन बनाते हुए फिर से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
चौके-छक्कों की लगाई झड़ी
मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 380 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 437 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे. इस मुकाबले में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (113 रन*) ने नाबाद शतक ठोका था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रलिया ने पहली पारी में 735 रन बनाकर घोषित कर दी. जवाब में जिम्बाब्वे की दोनों पारियां क्रमशः 239 और 321 रन पर सिमट गईं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच पारी और 175 रनों से जीत लिया.
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
ब्रायन लारा - 400 रन*
मैथ्यू हेडन - 380 रन
ब्रायन लारा - 375 रन
महेला जयवर्धने - 374 रन
गैरी सोबर्स - 365 रन*
हेडन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 8625 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 6133 रन दर्ज हैं. टेस्ट में 30 तो वनडे में 10 शतक मैथ्यू हेडन के नाम हैं. 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने खेले हैं, जिनमें 308 रन बनाए हैं.