Mumbai Indians Team IPL 2023: आईपीएल 2022 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर हो हुआ था. इस ऑक्शन में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जमकर खर्चा किया था. उन्होंने एक ऑलराउंडर को 17.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन ये खिलाड़ी ऑक्शन ने 4 दिन बाद ही चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी का चोटिल होना मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल 


मुंबई इंडियंस ने IPL ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ में खरीदा था. वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे के दौरान चोटिल हो गए हैं. कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की ये चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, ग्रीन की चोट को स्‍कैन किया जाएगा और इसके बाद ही उनके आगे खेलने पर फैसला लिया जाएगा. 


तेज रफ्तार गेंद ने किया घायल 


ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 85वां ओवर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया गेंदबाजी कर रहे थे. एनरिक नॉर्किया की तेज रफ्तार गेंद सीधा कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के ग्लव्स पर जा लगी. इसके बाद उनकी उंगली से खून निकलता हुआ भी देखा गया. इस चोट के चलते पहले मैच में आगे बल्लेबाजी भी नहीं कर सके. 



पहली पारी में झटके थे 5 विकेट 


कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था.  एमसीजी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन को उन्होंने ये कमाल का प्रदर्शन किया. ग्रीन ने अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करके करियर का बेस्ट 27 रन देकर 5 विकेट का आंकड़ा प्राप्त किया और मेहमानों को उनकी पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट कर दिया था. दिसंबर 2020 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कैमरून ग्रीन (Cameron Green)  टेस्ट क्रिकेट में अब 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं