Indian Team Change, Asian Games 2023 : भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानी 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल (Asia Cup-2023 Final) मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए तैयारियां हो चुकी हैं, मंच भी सज चुका है, फैंस भी तैयार हैं.. बस इंतजार है तो खेल शुरू होने का. इस बीच बीसीसीआई ने एक रात पहले बड़ा फैसला लिया और एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में बदलाव किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रातों-रात बदली टीम


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से 16 सितंबर की रात करीब 10 बजे टीम में बदलाव की जानकारी दी गई. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को चीन के हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों (Asian Games-2023) के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. वह चोटिल शिवम मावी (Shivam Mavi) की जगह लेंगे. शिवम मावी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी. टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभालेंगे.


विराट के साथ खेले हैं आकाश


आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं, जिस टीम का प्रतिनिधित्व बीते कई साल से धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. आकाश दीप ने जो इंस्टाग्राम पर तस्वीर प्रोफाइल बनाई है, उसमें भी वह विराट के साथ खड़े हैं. बिहार में जन्मे और बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले आकाश दीप ने अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 90 विकेट लिए हैं.


महिला टीम में भी बदलाव


इस बीच महिला चयन समिति ने 19वें एशियाई खेलों में अंजलि सरवानी के रिप्लेसमेंट के रूप में पूजा वस्त्राकर को जगह दी. पूजा पहले खिलाड़ियों की स्टैंडबाय लिस्ट का हिस्सा थीं. बाएं हाथ की पेसर सरवानी के घुटने में चोट लग गई और वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. महिला क्रिकेट मैच 19 से 28 सितंबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित किए जाएंगे. ये मैच भी टी20 फॉर्मेट में होंगे.


19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और आकाश दीप. स्टैंडबाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.


एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़ , मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा रेड्डी और पूजा वस्त्राकर. स्टैंडबाय : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक.