IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं. 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब 574  प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑक्शन से पहले टीमें कुछ अनजान खिलाड़ियों को लेकर खास तैयारियां कर रही हैं. सभी टीमें डोमेस्टिक क्रिकेट के युवाओं पर नजर रखती हैं और उन्हें आईपीएल में खरीदने की योजना बनाती हैं. इसी क्रम में 5 बार टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एक बड़ा फैसला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शतक ठोककर मचाया हड़कंप


चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई के 17 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. आयुष ने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाने के एक दिन बाद ही रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में सर्विसेज के खिलाफ फर्स्ट क्लास शतक लगाया. पालम के एयर फोर्स ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन युवा बल्लेबाज ने 149 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर 43 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई को 13 रन की बढ़त दिला दी.


सीएसके से आया कॉल


आयुष ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सीनियर टैलेंट स्कॉट के साथ ट्रायल के लिए कॉल मिलने की भी जानकारी दी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने में अपनी रुचि दिखाई. सीएसके से ट्रायल के लिए मिले कॉल के बारे में बात करते हुए आयुष ने आईएएनएस को बताया, "हां, मुझे कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टैलेंट स्कॉट टीम से ट्रायल के लिए कॉल आया था. मुझे लगता है कि मैं ट्रायल के लिए जाऊंगा, लेकिन अभी मेरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट पर है. चूंकि यह रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले हाफ का आखिरी मैच है, इसलिए मैं इसे अच्छे नोट पर खत्म करना चाहता हूं.''


ये भी पढ़ें: अविश्वसनीय: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस!


धोनी के साथ खेलने का सपना


आयुष ने उत्साह के साथ कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे नीलामी में चुना जाएगा, लेकिन हां, अगर मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर करने की कोशिश करूंगा. महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलना हर युवा का सपना होता है और यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा. मैं उनसे अभी तक नहीं मिला हूं, लेकिन देखते हैं क्या होता है.''


ये भी पढ़ें: चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज


आयुष हिट, रहाणे फेल


आयुष ने इस सीजन की शुरुआत में बीकेसी एकेडमी में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की मैराथन पारी खेली थी. उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें मुंबई की बल्लेबाजी लाइनअप में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. अब, अंडर-19 चयन के साथ वह बड़े अवसरों के कगार पर हैं. सर्विसेज के 240 रनों के जवाब में मुंबई की पारी की शुरुआत डगमगाती रही. सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (1) और सिद्धेश लाड (10) तेज गेंदबाज नितिन यादव के शिकार बने. कप्तान अजिंक्य रहाणे (19) फेल हो गए. आयुष ने संयम के साथ आक्रामकता का मिश्रण करते हुए पारी को संभाला. उन्हें श्रेयस अय्यर का साथ मिला. अय्यर ने 46 गेंदों में 47 रन बनाए. दोनों ने मिलकर सिर्फ 104 गेंदों में महत्वपूर्ण 109 रनों की साझेदारी की. इससे मुंबई की स्थिति मजबूत हो गई. इस बीच, मुंबई के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट लिए.