Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड सीरीज में पुजारा की वापसी तय! 62वां फर्स्ट क्लास शतक ठोक सेलेक्टर्स की उड़ाई नींद
Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी 2024 में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोल रहा है. सीजन की शुरुआत डबल सेंचुरी से करने वाले पुजारा ने एक बार फिर शतक ठोक दिया है. इस शतक से उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जाग गई है.
Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में एक और शतक पूरा कर लिया है. पुजारा ने ग्रुप-ए के मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 110 रन की शतकीय पारी खेली. इस शतक ने उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगा दी है. सेलेक्टर्स को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करना है. ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. फिलहाल दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
गजब की फॉर्म में पुजारा
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी में गजब का फॉर्म बरक़रार रखा है. वह अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं. पुजारा ने झारखंड के खिलाफ सीजन के शुरुआती मैच में 243 रन की नाबाद बड़ी पारी खेली थी. वहीं, राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में उन्होंने 110 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके देखने को मिले. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 62वां सैकड़ा है. पुजारा ने भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच जून 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था.
अय्यर की जगह पर मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है. ऐसे में पुजारा के फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स श्रेयस अय्यर की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं. शुरुआती दो टेस्ट मैच में खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने कमर और ‘ग्रोइन’ में खिंचाव की शिकायत की है, जिसके बाद उनके इंग्लैंड के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना मुश्किल है. बता दें कि अय्यर को कमर में लगातार परेशानी हो रही है जिसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी भी कराई थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज के दो मैचों में उनका फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. अय्यर चार पारियों में 35, 13, 27 और 29 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
सौराष्ट्र के नाम रहा पहला दिन
सौराष्ट्र ने राजस्थान के खिलाफ पहल दिन स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 242 रन बना लिए. पुजारा ने 230 गेंद का सामना करते हुए 110 रन की पारी खेली और इस दौरान नौ चौके जड़े. इस 36 साल के बल्लेबाज ने 103 टेस्ट और 262 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 32वें ओवर में 74 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन पुजारा और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 78 रन) ने टिककर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 168 रन की पार्टनरशिप की. जैकसन के साथ अर्पित वासवड़ा शनिवार को क्रीज पर उतरेंगे. जैकसन ने अपनी 176 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े.