IND vs AUS 3rd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मिस कर गए थे. हालांकि, वह दूसरा टेस्ट मैच खेले, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. रोहित ने एडिलेड ओवल में हुए टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 9 रन बनाए. इसके अलावा, उनके पिछले छह टेस्ट मैचों में औसत केवल 11.83 है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत को तीसरे टेस्ट में (14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू) रोहित की फॉर्म की सख्त जरूरत है. इस मुकाबले से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान रोहित शर्मा को सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुजारा की रोहित को सलाह


पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सबसे पहले तो मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द फॉर्म में लौटें. जब वे रन बनाते हैं, तो यह उनकी कप्तानी पर भी सकारात्मक असर डालता है. अगर कप्तान फॉर्म में नहीं होता, तो उसकी कप्तानी पर भी असर पड़ता है. रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. वे अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इस स्थिति में भी उन्हें एक अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए.


उन्हें शुरुआती 20-30 रन संभलकर बनाना चाहिए. इसके बाद वे इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल सकते हैं. खासकर मैच के पहले हिस्से या शुरुआती 15 मिनट में उन्हें शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए.'


हरभजन सिंह का भी आया बयान


पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा कि रोहित की फॉर्म उनकी कप्तानी में सफलता के लिए बेहद अहम है. हरभजन ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा रन बनाएं. जब वे रन बनाते हैं, तो वे बेहतर सोचते हैं और बेहतर फैसले लेते हैं. चाहे खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह हमेशा अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित रहता है.


इसमें कोई शक नहीं कि जब कोई खिलाड़ी रन बनाता है तो वह बेहतर निर्णय लेता है. इसलिए उम्मीद है कि रोहित शर्मा रन बनाएंगे, ताकि उनकी कप्तानी भी और बेहतर हो सके.'