ट्रॉफी लेकर आ रहे हैं चैंपियंस, बारबाडोस से उड़ चला भारतीय टीम का प्लेन, रोहित शर्मा ने शेयर की तस्वीर
Indian cricket team Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. उसने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब जीता. भारत इससे पहले 2007 में चैंपियन था.
Indian cricket team Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. उसने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब जीता. भारत इससे पहले 2007 में चैंपियन था. हालांकि, इस बार खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटने के लिए खिलाड़ियों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ा. बारबाडोस में हरिकेन बेरिल के कारण खिलाड़ी उड़ान नहीं भर पाए थे. खिलाड़ी 3 दिन तक बारबाडोस में फंसे रहे. उनके साथ-साथ बीसीसीआई सचिन जय शाह, कोचिंग स्टाफ, और कुछ पत्रकार बारबाडोस में थे.
एयर इंडिया के विमान से आ रहे खिलाड़ी
एयर इंडिया का एक विमान खिलाड़ियों को लाने के लिए बारबाडोस पहुंचा. अब उसने उड़ान भर ली है और खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने फ्लाइट के अंदर की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'कमिंग होम.' रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तस्वीर शेयर की है. खिलाड़ियों को लाने के लिए एयर इंडिया की एक स्पेशल विमान बारबाडोस पहुंची थी. इतने बड़े विमान को देखकर वहां के कर्मचारी भी हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें: जब जिम्बाब्वे के बॉलर ने उड़ाई सचिन की नींद, सो नहीं पाए तेंदुलकर, 36 घंटे में किया हिसाब बराबर
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM Live Streaming: न हॉटस्टार न जियो सिनेमा, तो फिर कहां देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे के मैच? जानें डिटेल
पीएम मोदी से मिलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 बजे मुलाकात होगी. पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई जाएगी. वहां ओपन बस परेड होगा और फिर खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा.