Litton Das House : बांग्लादेश में हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से आंदोलनकारियों ने हिंसक रूप अपनाया हुआ है. हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच क्रिकटर लिटन दास ट्रेंड हो रहे हैं. बताते चलें कि बांग्लादेशी दिग्गज क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर को आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि घर आग की चपेट में आ गया है. मशरफे मुर्तजा शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जलाया गया पूर्व कप्तान का घर


बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता जारी रहने के बीच प्रदर्शनकारियों ने देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर में आग लगा दी. मशरफे बिन मुर्तजा खुलना डिवीजन के नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार सीट जीती थी. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मशरफे बिन मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.


ये भी पढ़ें : बांग्लादेश दूसरा पाकिस्तान बनने जा रहा... शेख हसीना के बेटे से एक्सक्लूसिव बातचीत


क्यों ट्रेंड कर रहे लिटन दास?


दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर मशरफे बिन मुर्तजा के बाद अब लिटन दास के घर को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. कुछ तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि लिटन दास बांग्लादेशी हिंदू हैं. प्रदर्शनकारी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहा हैं. बांग्लादेश में माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. हालांकि, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता कि लिटन दास का घर जलाया गया है या नहीं. यह दावा सिर्फ सोशल मीडिया पर ही है.


ये भी पढ़ें : दिग्गज क्रिकेटर तक पहुंची हिंसा की आग, बांग्लादेश में आंदोलनकारियों ने पूर्व कप्तान के घर को फूंका







तीनों फॉर्मेट खेलते हैं लिटन दास


दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन दास बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलतो हैं. वह टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. लिटन दास ने अब तक खेले 41 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2461 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 91 मैच खेलते हुए 2563 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और12 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल का भी उन्हें अच्छा-खासा अनुभव है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 89 मैच खेलते हुए 1944 रन बनाए हैं. लिटन दास का बेस्ट इंटरनेशनल स्कोर 176 रन है, जो 50 ओवर फॉर्मेट में आया था.