IPL 2022 की ट्रॉफी जीत सकती है MS Dhoni की CSK, इन 3 वजहों से बाकी टीमें हो जाएंगी पस्त!
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. सीएसके टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इसके तीन बड़े कारण हैं.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को चौंकाते हुए आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. इस बार भी सीएसके टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. इसके तीन अहम कारण हैं.
1. सीएसके के पास हैं शानदार ऑलराउंडर्स
चेन्नई सुपर किंग्स के पास स्टार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जो गेंद और बल्ले से मैच बदलने में माहिर हैं. इन ऑलराउंडर्स के दम पर ही सीएसके ने चार खिताब जीते हैं. रवींद्र जडेजा टीम के कप्तान बन चुके है. इस बार उनके पास अहम जिम्मेदारी है. जडेजा के अलावा टीम में इंग्लैंड के मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और शिभव दुबे कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. यहां पर जडेजा और मोईन अली अपनी घातक गेंदों से कहर बरपाने में माहिर प्लेयर हैं. ये खिलाड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं.
2. सीएसके की बल्लेबाजी में है गहराई
सीएसके टीम के पास शानदार ओपनिंग जोड़ी है, इसमें उनके पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे शामिल हैं. पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने बल्ले के दम पर नाम कमाया है. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 636 रन बनाए हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में उनके पास रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू शामिल हैं, जो बड़ी पारी खेलने में माहिर प्लयेर हैं. डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा आतिशी फिनिशर मौजूद है. धोनी हमेशा से ही अपने द्वारा लगाए गए लंबे छक्कों के लिए फेमस रहे हैं. वह विकेट्स के बीच बहुत ही तेज दौड़कर रन चुरा लेते हैं. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशायी कर सकती है.
3. तेज गेंदबाजी में है दीपक चाहर जैसा गेंदबाज
सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दम पर चैंपियन बनाया था. वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं और वह विकेट्स के दोनों ही तरफ स्विंग कराने में माहिर प्लेयर हैं. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. सीएसके टीम में क्रिस जार्डन और एडम मिल्ने भी शामिल हैं. इन दोनों ही गेंदबाजों के चार ओवर खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है.