Dale Steyn: डेल स्टेन ने अपनी IPL टीम से की खास गुजारिश, जानकर बैठ जाएगा फैंस का दिल
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी से एक खास गुजारिश की है. उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन से पहले गेंदबाजी कोच पद से ब्रेक लेने को कहा है.
Dale Steyn IPL 2024: साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका से ब्रेक का अनुरोध किया है. यह भी माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए कप्तान के रूप में पैट कमिंस की घोषणा कर सकती है.
ब्रेक को लेकर फ्रेंचाइजी से की बात
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि स्टेन ने फ्रेंचाइजी से इस साल के लिए हैदराबाद में अपनी कोचिंग पद से ब्रेक के बारे में पूछा है. इसमें कहा गया है कि फ्रेंचाइजी अब नए गेंदबाजी कोच की तलाश कर रही है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जा सकती है. साउथ अफ्रीका के लिए अपने शानदार इंटरनेशनल करियर में 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मैच खेलने के अलावा, स्टेन ने आईपीएल की पूर्व टीम चुकी डेक्कन चार्जर्स, मौजूदा सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला था.
2022 में हुए थे शामिल
2022 में स्टेन एक गेंदबाजी कोच की भूमिका में हैदराबाद फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए और उन्हें तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सिखाने में एक बड़ी भूमिका निभाने का श्रेय दिया गया. उमरान मलिक ने टी20 और वनडे में भारत की कैप हासिल की और हाल ही में उन्हें बीसीसीआई से तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट का मौका मिला.
पिछले दो सीजन रहे खराब
पिछले साल अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के बाद हैदराबाद को न्यूजीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी के रूप में नया हेड कोच मिला, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच भी हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पैट कमिंस को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. दुबई में हुए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 20.5 करोड़ रुपये देकर फ्रेंचाइजी ने कमिंस को अपनी टीम से जोड़ा था.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को जिताया वर्ल्ड कप
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और पुरुष वनडे वर्ल्ड कप जीता था. पिछले दो सीज़न में हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम ने की थी, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. हालांकि, मार्करम ने एसए20 के पहले दो सीज़न में हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी की सहयोगी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को सफलतापूर्वक ट्रॉफी तक पहुंचाया. आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने 2024 अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस.के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.