सिडनी: IPL में शामिल होने के लिए भारत गए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट आए हैं और उनके आने से उनकी पत्नी और बच्चों ने राहत की सांस ली है. वॉर्नर की पत्नी कैंडीस ने कहा, 'वॉर्नर अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लौट आए हैं. हमें बहुत खुशी है कि वह अपने देश वापस आ गए हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉर्नर की पत्नी कैंडीस ने कहा, 'जो स्थिति थी वो काफी कठिन थी और मेरी बच्चियों को ज्यादा चिंता थी. ये अब उस उम्र में हैं जहां समझ सकती है कि क्या चल रहा है.' डेविड वॉर्नर की पत्नी ने कहा, 'वहां जो हालात थे काफी डरवाने थे, लेकिन हम आभारी हैं कि वह अपने देश आ गए हैं.'


कैंडीस ने कहा कि क्वारनटीन के दौरान वॉर्नर अपने परिवार से बात करते और दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात करते हुए समय बिताते थे. आईपीएल 2021 का सीजन शुरू होने पर वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे, लेकिन सीजन के बीच में ही उन्हें कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया था.