David Warner Video: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खाता खोल लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 209 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस मैच में डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके आउट होने के बाद का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंपायर से नाखुश नजर आए वॉर्नर 


ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अब तक खामोश रहा है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी वॉर्नर का बल्ला नहीं चला. इस मैच में वह अंपायर के आउट देने से काफी नाखुश नजर आए. वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी दिलशान मधुशंका की गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. इसके बाद उन्होंने रिव्यू ले लिया. रिव्यू में भी वह आउट ही साबित हुए. इसके बाद वह काफी नाखुश दिखे.


दे मारा बल्ला


थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद डेविड वॉर्नर काफी नाराज दिखे और गुस्से में आकर अपने ही पैड्स पर बल्ला दे मारा. इसके बाद वह अंपायर की तरफ देखकर कुछ बोलते हुए भी नजर आए और निराशा के साथ मैदान से बाहर चले गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि वॉर्नर पिछले दो मुकाबलों में भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे.



ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत


ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में यह पहली जीत है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिस(58) ने बनाए मिचेल मार्श ने भी 52 रनों की पारी खेली थी. वहीं, मार्नास लाबुशेन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल(31*) और मार्कस स्टोइनिस(20*) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 209 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को 1 विकेट मिला.