India vs Australia T20, David Warner: भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का समापन हो चुका है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से मात दी. इस टूर्नामेंट के बाद एक खिलाड़ी के करियर पर संकट गहराने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर


ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 23 नवंबर से भारत की मेजबानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) टीम में शामिल नहीं हैं. वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज से पहले घर लौटने और आराम करने का मौका दिया गया. दरअसल, वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे.


वॉर्नर ने किया रिएक्ट


वॉर्नर को लेकर एक वेबसाइट ने पोस्ट शेयर किया जिसमें उनके वर्ल्ड कप करियर के आंकड़े थे. इसी को रीपोस्ट करते हुए वॉर्नर ने लिखा- किसने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. वॉर्नर के अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श भी वर्ल्ड कप के बाद घर लौट गए हैं. मैथ्यू वेड टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभालेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद 26 और 28 नवंबर को सीरीज के अगले 2 मैच खेले जाएंगे. एक दिसंबर को रायपुर में तीसरा टी20 जबकि 3 दिसंबर को आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.


भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, केन रिचर्ड्सन, एडम जम्पा और तनवीर सांघा.